स्कूटी के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
राजस्थान में 2 योजनाये चलती है स्कूटी के लिये
1. MBC/SBC/OBC(GURJAR) के लिए देवनारायण योजना स्कूटी वाले फॉर्म भरे जाते है
2. SC/ST/OBC वाले सभी कालीबाई योजना के बारे में फॉर्म भर सकते है
Kali Bai Bheel Scooty Scheme 2024-25
पात्रता -
1. वह प्रत्येक छात्रा जिसकी पारिवारिक वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम हो तथा वह राजस्थान की मूल निवासी हो
2. जिसने 12th वर्ष 2024 में उत्तीर्ण की हो
3. जिसके RBSE से 12th करने पर 65% से ज्यादा नंबर तथा CBSE board से 12th करने पर 75% से ज्यादा नंबर हो
आवश्यक दस्तावेज
1. जन - आधार कार्ड
2. नवीन आय प्रमाण पत्र
3. मूल निवास प्रमाण पत्र
4. 12th की मार्कशीट
5. कॉलेज फीस की रसीद
6. बैंक खाते की जानकारी
7. जाति प्रमाण पत्र
8. आधार कार्ड
आवेदन का तरीका
छात्रा अपनी SSO ID के द्वारा Scholarship Option पर जाकर या ई-मित्र के जरिए आवेदन कर सकती है।
महत्वपूर्ण जानकारी:
छात्राएं अपनी कैटेगरी के हिसाब से छात्रवृत्ति में योजना का विभाग निम्न भरें
1. General तथा OBC वर्ग -
College Education Department
2. EBC/EWS वर्ग:
Secondary Education Department
3. SC वर्ग :
Social Justice Department
4. मुस्लिम और जैन धर्म की छात्रा:
Minority Department
5. MBC वर्ग:
देवनारायण स्कूटी छात्रवृति योजना
नोट:
1. General वर्ग की जो छात्राएं EWS श्रेणी में आती है वो अपनी Category EBC भरें
2. फॉर्म में छात्रा अपने फोन नंबर देवें या जो नंबर दिए है उस पर मैसेज चैक करती रहें क्योंकि छात्रवृति से संबधित सब सूचनाएं दिए गए नंबर पर मैसेज के जरिए ही आएगी ।।
देवनारायण छात्रा स्कूटी एवम प्रोत्साहन राशि योजना 2024-25
पात्रता
1. MBC वर्ग (गुर्जर, राईका इत्यादि) की छात्रा जिसकी पारिवारिक वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम हो तथा वह राजस्थान की मूल निवासी हो।
2. जिसने 12th वर्ष 2024 में उत्तीर्ण की हो
३. जिसके 12th में 50% से ज्यादा नंबर हो
आवश्यक दस्तावेज
1. जन - आधार कार्ड
2. नवीन आय प्रमाण पत्र
3. मूल निवास प्रमाण पत्र
4. 12th की मार्कशीट
5. कॉलेज फीस की रसीद
6. बैंक खाते की जानकारी
7. जाति प्रमाण पत्र
आवेदन का तरीका
छात्रा अपनी SSO ID के द्वारा Scholarship (CE) Option पर जाकर या ई-मित्र के जरिए आवेदन कर सकती है।
नोट:
1. फॉर्म में छात्रा अपने फोन नंबर देवें या जो नंबर दिए है उस पर मैसेज चैक करती रहें क्योंकि छात्रवृति से संबधित सब सूचनाएं दिए गए नंबर पर मैसेज के जरिए ही आएगी ।।
0 Comments