Lado Protsahan Yojana

 Lado Protsahan Yojana.  लाडो प्रोत्साहन योजना



लाडो प्रोत्साहन योजना क्या है ?


पहले यह योजना राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत चलती थी जिसमें लड़की के जन्म पर ₹50,000 की किस्त मिलती थी 

मुख्यमंत्री राजश्री योजना को लाडो योजना में समायोजित कर दिया गया है पहले ₹50000 की राशी पर अब यह ₹100000 की 7 किस्तों में कर दी गई है


लाडो योजना की खास बात यह है कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लड़कियों तक पहुंचाने के लिए परिवार की बालिकाओं की संख्या की सीमा का प्रावधान हटा दिया है इसमें परिवार में जन्म लेने वाली बालिकाओं को इसमें परिवार में जन्म लेने वाली सभी लड़कियों को इसका लाभ मिलेगा इससे पहले जब यह योजना राजश्री के नाम से चल रही थी तो प्रथम दो किस्तों का लाभ लेने वाली लड़कियों को ही मिलता था तीसरी से लेकर आगे की किस्तों का लाभ अधिकतम दो लड़कियों तक ही देता पर अब इस योजना को बदल दिया गया है अब ऐसा नहीं है


पहले राजश्री योजना के अंतर्गत ₹50000 ही मिलते थे पर अब वर्तमान सरकार ने इसको दोगुना कर दिया गया है अब बच्चों के जन्म पर ₹100000 तक की राशि मिलेगी कक्षा 1 से 12वीं तक राजकीय स्कूल या किसी भी मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल के साथ ही वह प्राप्त करेगी तभी उसे योजना का लाभ होगा


Lado Protsahan Yojana.  लाडो प्रोत्साहन योजना

टोटल सात चरणों में ₹100000 की राशि मिलेगी आईए जानते हैं किस-किस तरीका से यह राशि मिलेगी-

प्रथम चरण :- सबसे पहले सरकारी और प्राइवेट किसी भी अस्पताल में लड़की का जन्म होने पर पहली किस्त ₹2500 की मिल जाएगी, इसके लिए जरूरी है कि बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट जरूर बनवाए यदि हम बर्थ सर्टिफिकेट नहीं बन पाएंगे तो योजना का लाभ नहीं मिलेगा क्योंकि बर्थ सर्टिफिकेट से ही पता लगेगा की बच्ची का जन्म हुआ है




दूसरा चरण :- बच्ची जब 1 साल की हो जाएगी तो उसके सभी टीकाकरण पूरे हो जाएंगे तब दूसरी किस्त ₹2500 की मिलेगी याद रहे की टीकाकरण सभी लगवाना जरुरी है और उनको ऑनलाइन कराना जरुरी है 




तीसरा चरण :- तीसरी किस्त के लिए लड़की का फर्स्ट क्लास में एडमिशन करवाना होगा चाहे सरकारी स्कूल हो या प्राइवेट किसी भी स्कूल में एडमिशन करवा सकते हैं याद रहे यदि स्कूल में एडमिशन नही कराया तो तीसरी क़िस्त के 4000 रु नही मिलेगी 




चौथा चरण :- चौथी किस्त के लिए राज राजकीय या प्राइवेट मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर ₹5000 की राशि मिल जाएगी याद रहे क्लास 6 की डाटा शालादर्पण पर अपडेट होना जरुरी है



पांचवा चरण :-  पांचवी किस्त  सरकारी या प्राइवेट स्कूल में  दसवीं क्लास में एडमिशन लेने पर पांचवी किस्त 11000 रुपए की मिलेगी 



छटवा चरण :- छठवीं किस्त सरकारी या प्राइवेट किसी भी स्कूल में 12वीं क्लास में एडमिशन लेने पर छठवीं किस्त की राशि 25000 रुपए मिलेगी




सातवा चरण या लास्ट क़िस्त :- सातवीं किस्त के लिए किसी भी सरकारी प्राइवेट कॉलेज में बीए कंप्लीट कर लेने पर 21 वर्ष की आयु पूरी करने पर डीबीटी के माध्यम से सातवीं किस्त ₹50,000 एक साथ के खाते में डाल दी जाएगी यह  लास्ट एंड फाइनल है इसके आने पर टोटल ₹100000 हो जाएंगे



तो इस तरह सभी को मिला कर लड़की की उम्र 21 साल होने पर पुरे 1 लाख रु मिल जायेंगे 

  1. जन्म 2500
  2. 1 साल  2500
  3. 5 साल 4,000
  4. 11 साल 5,000
  5. 16 साल 11,000
  6. 18 साल 25,000
  7. 21 साल 50,000




Post a Comment

0 Comments