Lado Protsahan Yojana. लाडो प्रोत्साहन योजना
लाडो प्रोत्साहन योजना क्या है ?
लाडो योजना की खास बात यह है कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लड़कियों तक पहुंचाने के लिए परिवार की बालिकाओं की संख्या की सीमा का प्रावधान हटा दिया है इसमें परिवार में जन्म लेने वाली बालिकाओं को इसमें परिवार में जन्म लेने वाली सभी लड़कियों को इसका लाभ मिलेगा इससे पहले जब यह योजना राजश्री के नाम से चल रही थी तो प्रथम दो किस्तों का लाभ लेने वाली लड़कियों को ही मिलता था तीसरी से लेकर आगे की किस्तों का लाभ अधिकतम दो लड़कियों तक ही देता पर अब इस योजना को बदल दिया गया है अब ऐसा नहीं है
पहले राजश्री योजना के अंतर्गत ₹50000 ही मिलते थे पर अब वर्तमान सरकार ने इसको दोगुना कर दिया गया है अब बच्चों के जन्म पर ₹100000 तक की राशि मिलेगी कक्षा 1 से 12वीं तक राजकीय स्कूल या किसी भी मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल के साथ ही वह प्राप्त करेगी तभी उसे योजना का लाभ होगा
Lado Protsahan Yojana. लाडो प्रोत्साहन योजना
प्रथम चरण :- सबसे पहले सरकारी और प्राइवेट किसी भी अस्पताल में लड़की का जन्म होने पर पहली किस्त ₹2500 की मिल जाएगी, इसके लिए जरूरी है कि बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट जरूर बनवाए यदि हम बर्थ सर्टिफिकेट नहीं बन पाएंगे तो योजना का लाभ नहीं मिलेगा क्योंकि बर्थ सर्टिफिकेट से ही पता लगेगा की बच्ची का जन्म हुआ है
चौथा चरण :- चौथी किस्त के लिए राज राजकीय या प्राइवेट मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर ₹5000 की राशि मिल जाएगी याद रहे क्लास 6 की डाटा शालादर्पण पर अपडेट होना जरुरी है
पांचवा चरण :- पांचवी किस्त सरकारी या प्राइवेट स्कूल में दसवीं क्लास में एडमिशन लेने पर पांचवी किस्त 11000 रुपए की मिलेगी
छटवा चरण :- छठवीं किस्त सरकारी या प्राइवेट किसी भी स्कूल में 12वीं क्लास में एडमिशन लेने पर छठवीं किस्त की राशि 25000 रुपए मिलेगी
- जन्म 2500
- 1 साल 2500
- 5 साल 4,000
- 11 साल 5,000
- 16 साल 11,000
- 18 साल 25,000
- 21 साल 50,000
0 Comments