foxit pdf editor download
foxit pdf reader download
आज हम जानेगे की ईमित्र पर जब हम कोई जाती या मूल निवास की pdf डाउनलोड करते है तो उसमे डिजिटल सिग्नेचर आते है और उनको वेरीफाई करने के लिए foxit pdf editor download करने की जरुरत पड़ती है गूगल पर कही जगह सर्च करने पर भी हमको सही सॉफ्टवेर डाउनलोड करने की जरुरत पड़ती है
आज आप यहाँ से सही सॉफ्टवेर डाउनलोड कर पाएंगे जिसमे सिग्नेचर वेरीफाई कर पाएंगे
आइये जानते है की foxit pdf reader में सिग्नेचर कैसे वेरीफाई करते है सबसे पहले तो आप नीचे दिए गये लिंक की साहयता से सॉफ्टवेर डाउनलोड कीजिये
अब कोई भी एक पीडीएफ फ़ाइल ओपन करो
जिसमें डिजिटल सिग्नेचर हो रहे हैं जहां पर भी सिग्नेचर हो रहे हैं
हमको इस फाइल को foxit reader में ओपन करनी है यदि यह फाइल foxit reader में ओपन नहीं हो रही और किसी फाइल में हो रही है तो उस pdf पर राइट क्लिक करेंगे ओपन विद पर foxit reader सिलेक्ट करेंगे और फिर ओपन करेंगे तब यह फाइल प्रोक्सी रीडर में खुल जाएगी
अब pdf फाइल पर डिजिटल सिग्नेचर पर राइट क्लिक करेंगे सिग्नेचर प्रॉपर्टीज पर क्लिक करेंगे हम देखेंगे कि वहां पर हमें साइन दिख रहा होगा उसको सर्टिफिकेट पर क्लिक करेंगे एड टू ट्रस्ट सर्टिफिकेट पर क्लिक करेंगे और ओके कर देंगे फिर फाइल को क्लोज कर देंगे हम देखेंगे कि अब हमारी फाइल पर डिजिटल सिग्नेचर वेरीफाई हो चुके हैं अब हम जब भी जब भी इसी सिग्नेचर वाली फाइल किसी को भी खोलेंगे तो ऑटोमेटिक ही उसे पर साइन होकर आ जाएंगे
0 Comments