Chiranjivi Bima Yojna
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना.
![]() |
khanemitra |
पहले ये योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के नाम से जानी जाती थी उस समय इस योजना में एक जन आधार के सभी सदस्यों का प्रति सदस्य 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा होता था यदि कोई भी व्यक्ति बीमार या कुछ हो जाता था तब वह किसी भी प्राइवेट अस्पताल में जाकर के निशुल्क इलाज करवा सकता था यह योजना एक बहुत ही अच्छी योजना थी इस योजना से किसी भी प्राइवेट अस्पताल में जाकर के इलाज करा सकते है
अब यह योजना मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के नाम से चल रही है राजस्थान की यह एक बहुत बड़ी योजना है इस योजना से एक गरीब व्यक्ति भी अपना इलाज करवा सकता है और किसी भी प्राइवेट अस्पताल में बड़े से बड़े अस्पताल में भी अच्छा इलाज करवा सकता है राजस्थान की यह एक बहुत ही अच्छी पहल है
इस योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि राजस्थान में कोई भी बीमार ना रहे किसी भी गंभीर बीमारी हो तो वह अच्छा से अच्छा इलाज करवा सकता है
आइये जानते है कौन-कौन इस इस योजना का लाभ ले सकते हैं ?
इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले जन आधार कार्ड होना जरूरी है, दूसरा राजस्थान का निवासी होना जरूरी है यदि वह राजस्थान का निवासी है और जन आधार कार्ड नहीं बनाया है तो सबसे पहले उसे जन आधार कार्ड बनवाना पड़ेगा |
निम्न लोग इस योजना का फ्री फायदा ले सकते है |
- जिस भी व्यक्ति का नाम NFSA योजना में है अथार्थ उनको राशन कार्ड पर राशन मिलता हो और राशन कार्ड जनाधार कार्ड में जुड़ा हुआ हो वो इस योजना का फ्री लाभ ले सकता है उसे किसी भी तरीका का कोई भी बीमा नहीं करवाना पड़ेगा उसका बीमा ऑलरेडी ही NFSA के साथ हो चुका है और जब तक ये योजना चलेगी तब तक फ्री ही लाभ मिलता रहेगा और किसी भी तरीका से रिन्यूअल करने की जरुरत नही पड़ेगी
- Covid19 ex-gratia यदि उसका नाम COVID की लिस्ट में है अथार्थ Covid के समय उनको आर्जथिक साहयता मिली थी उनके जनाधार से जुड़े खाते में पैसे आये थे उनका ये बीमा फ्री है पर उनको हर साल रिन्यूअल करवाना पड़ेगा, जिसका उसका एक रूपये चार्ज नही लगेगा वो नजदीकी ई-मित्र पर जाकर रिन्यूअल करवा सकता है |
- Contractual या संविदा पर काम कर रहे हैं उनको भी किसी भी तरीका का पैसा नहीं देना है उनका भी राज्य सरकारने ये योजना फ्री कर राखी है बस हमको भी हर साल रिन्यू करवाना पड़ेगा |
- SMF जो लोग लघु कृषक हैं या उनका नाम SMF की श्रेणी में आता है उनका भी इस योजना में फ्री बीमा हो जाएगा उनको भी पैसा देने की जरूरत नहीं है बस उनको हर साल रेनू करवाना पड़ेगा अगर रेनू नहीं करेंगे तो यह बीमा का लाभ नही मिलेगा |
- Others/Paid शेष इन श्रेणियां के अलावा जिनका भी नाम इन योजनाओं में नहीं है उनको 850 प्रति साल बीमा करवाना पड़ेगा और हर साल रिन्यूअल करवाना पड़ेगा |
Chiranjivi Bima Yojna मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना.
नोट :- जिन का बीमा 850 रु प्रति साल हो रहा है उनको हर साल अप्रैल में रिन्यूअल कराना होगा नही तो उनको लाभ नही मिलेगा |
सिर्फ NFSA की श्रेणी को छोड़कर बाकि को भी हर साल रिन्यूअल कराना पड़ेगा इनका रिन्यूअल फ्री हो जायेगा
यदि आप रिन्यूअल अप्रैल में नहीं करवा पाते हैं तो आप जब भी इस योजना को रिन्यूअल करवाओगे या नया चालू करवाओगे तो आपको उसका लाभ 2 महीने बाद ही मिलेगा जैसे - यदि आप जनवरी में करवाते हो तो मार्च में इसका लाभ मिलना चालू होगा
2 Comments
priyanshu emitra
ReplyDeleteH
ReplyDelete